तितलियां अपने पंखों के रंगीन पैटर्न की वजह से सभी को आकर्षित करती हैं

आखिर तितलियों में इतने सारे रंगों के पैटर्न आते कहां से हैं

वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में इसकी दो प्रमुख वजहें पता लगाई हैं

तितलियों के पंखों रंगीन पैटर्न बनने का प्रमुख कारण होता है पिगमेंटेशन

पिगमेंटेशन सामान्य रंग के लिए जिम्मेदार होता है

जो कि नियमित रूप से एक रंग को बनाए रखता है

तितलियों के पीले, भूरे और काले वाले गहरे रंग मेलानिन पिग्मेंट से होते हैं

तितलियों के रंग में ज्यादा विविधता और पैटर्न लाने का दूसरा कारण इरिडिसेंस प्रक्रिया है

इसकी वजह से स्थिति में बदलाव के साथ रंग भी बदलने लगता है

इस प्रक्रिया के तहत सूरज की किरणों के साथ तितलियों का रंग अलग दिखता है