खजुराहो भारत का मशहूर पर्यटन स्‍थल है

यह मध्‍यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्राचीन मंदिर है

पर्यटकों के बीच यह मंदिर नग्न मूर्तियों के लिए जाना जाता है

कहते हैं चंदेल राजाओं ने मंदिर में यह मूर्तियां बनाई थी

लेकिन क्‍यों यह रहस्‍य अब तक बना हुआ है

खजुराहो में दीवारों पर बनी कामुक मूर्तियों का अपना महत्‍व है

यहां एक दीवार पर बनी 3 मूर्तियां कामसूत्र के एक सिद्धांत की अनुकृति है

मैथुन क्रिया में आलिंगन के जरिए उत्‍तेजना बढ़ाने का महत्‍व दर्शाया गया है

चंदेल राजाओं योग और भोग दोनों को मोक्ष का साधन मानते थे

ये मूर्तियां उनके क्रियाकलापों की ही देन हैं