नीदरलैंड के बच्चों के खुश रहने के पीछे कोई एक वजह नहीं है

बल्कि कई ऐसी बाते हैं, जो बच्चों को खुश रखने में मदद करती है

उनका मानसिक स्वास्थ्य अन्य देशों के बच्चों के मुकाबले काफी ज्यादा अच्छा रहता है

आइए उसकी वजह जानते हैं

डच लोग बच्चों से खुलकर बात करने में विश्वास रखते हैं

डच लोग अपने बच्चों की अलग तरह से पैरेंटिंग करते हैं

पैरेंट्स अपने काफी व्यस्त वक्त में से भी अपने बच्चों के लिए टाइम निकालना नहीं भूलते

आजकल बच्चों को सबसे ज्यादा स्ट्रेस एजुकेशन की वजह से मिल रहा है

ऐसे में नीदरलैंड में इसका खास ख्याल रखा जाता है

नीदरलैंड में सिर्फ कॉम्पिटेशन नहीं बल्कि यहां लर्निंग के माहौल पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है.