शराब की कई किस्में बाजार में मिलती हैं

लेकिन अक्सर लोग पुरानी शराब पीने के बड़े शौकीन होते हैं

पुरानी शराब का रंग नई शराब के मुकाबले ज्यादा गहरा होता है

पुरानी शराब के रंग के साथ उसके स्वाद में भी खास तरह का होता है

शराब को पुराना और परिपक्व करने की एक प्रक्रिया है

 जिसे एजिंग कहते हैं

कहते हैं पुरानी शराब की खुमारी धीरे-धीरे चढ़ती है

यही कारण है कि पुरानी शराब की कीमत में बहुत अंतर होता है

नई शराब के मुकाबले पुरानी शराब की कीमतें ज्यादा होती हैं

50 साल पुरानी स्कॉच 10 साल पुरानी स्कॉच से बहुत महंगी रहती है