यह तो आप जानते होंगे कि ताश की गड्डी में 52 पत्ते होते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ताश की गड्डी में 52 पत्ते ही क्यों होते हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक, 52 कार्ड साल के 52 सप्ताह को दर्शाते हैं इसी तरह पत्तों के रंग का भी मतलब होता है आपने देखा होगा कि दो ही रंग के पत्ते होते हैं - काले और लाल लाल रंग दिन को और काला रंग रात को दर्शाता है 52 पत्तों में कुछ फेस कार्ड भी होते हैं ये हैं - J, Q, K पूरे सेट में कुल 12 फेस कार्ड होते हैं जो साल के 12 महीनों को दर्शाते हैं