रास्‍ते से गुजरते समय हर चौराहे पर ट्रैफिक लाइट दिखती है

बचपन से ट्रैफिक के नियम हमें समझा दिए जाते हैं

लाल पर रुकना, पीले पर चलने के लिए तैयार होना, हरे पर चल देना है

लेकिन क्या आप जानते है ट्रैफिक लाइट में यही तीन रंग क्यों होते हैं?

दरअसल, लाल रंग दूसरे रंगों से बहुत ही गाढ़ा होता है

इसलिए यह दूर से ही दिखने लगता है

पीले रंग का लैटरल पेरीफेरल विजन लाल रंग से ज्यादा होता है

इसलिए यह रंग किनारे या अगल-बगल कहीं से भी देखा जा सकता है

हरा रंग शांति का प्रतीक माना जाता है

इसका मतलब अब आप बिना किसी खतरे के आगे बढ़ सकते हैं