अंग्रेजी भाषा पूरी दुनिया की एक प्रचलित भाषा है

इस भाषा प्रयोग हर देश में होता है

इस भाषा को सीखना मुश्किल नहीं है

लेकिन इस भाषा के अपने कुछ नियम हैं

अंग्रेजी भाषा में 26 अक्षर होते हैं

अक्सर, अंग्रेजी के शब्द कहते हुए कई अक्षरों को साइलेंट किया जाता है

जैसे की बी से debt, doubt

या फिर के का knife और knowledge

ऐसे शब्द केवल उच्चारण के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं

इन शब्दों को फंक्शनल शब्द कहा जाता है, ये क्रिया सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही यूज होती है