भारत में क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है

इस खेल के कई सारे नियम भी हैं

आपने गौर किया होगा कि क्रिकेट में पिच के दोनों तरफ 3 स्टंप्स होते हैं

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि ये 2 या 4 क्यों नहीं होते?

दरअसल, पहले 2 स्टंप्स ही हुआ करते थे

इन दोनों स्टंप्स की दूरी इतनी होती थी कि बीच से गेंद निकल सकती थी

इस वजह से कभी कभी बल्लेबाज के आउट होने का पता ही नहीं चलता था

इस वजह से तीसरे स्टंप की जरूरत महसूस हुई

इस तीसरे स्टंप को मिडिल स्टंप कहा जाता है

रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरा स्टंप 1775 में पेश किया गया था