बैंक में खाता खुलवाने पर हर ग्राहक को चेकबुक मिलती है चेक, पेमेंट करने का बहुत पुराना तरीका है आज के दौर में चेक का इस्तेमाल लोग कम करते हैं कई लोग चेक देते वक्त उस पर साइड में दो लाइन खींच देते हैं आज आपको चेक की बाईं तरफ खींची जाने वाली दो लाइनों के बारे में बताते हैं चेक के कॉर्नर में दो लाइन खींच देने से इसका मतलब बदल जाता है ये दो लाइनें एक शर्त है, जिसके जरिए पेमेंट होगी इस लाइन का अर्थ अकाउंट पेयी चेक से होता है. दो लाइनों के माध्यम से पैसे सिर्फ खाते में ही ट्रांसफर होंगे इसके बाद चेक को कैश नहीं करा सकते. जिसके नाम पर चेक होगा, पैसा उसके ही खाते में जाएगा