सन 1800 में व्हीलराइट नाम के कारीगर ने सबसे पहले रबड़ के टायरों का आविष्कार किया था 1839 में चार्ल्स गुडईयर ने वूलकैनाइज्ड रबर का आविष्कार किया जिससे एक सक्सेसफुल टायर बनाया जा सका टायर शब्द फ्रेंच के शब्द टायरर से बना है जिसका मतलब होता है खींचने वाला 126 साल पहले जब टायरों का पहली बार प्रोडक्शन हुआ तो उनका रंग सफेद था यह मटेरियल बहुत कमजोर था और गाड़ियों का भार सही से नहीं उठा सकता था इसे मजबूत बनाने के लिए इसमें कार्बन ब्लैक मिलाना पड़ा जिसकी वजह से इसका रंग काला हो गया इससे टायर बेहद ताकतवर और मजबूत भी बन गए थे कार्बन मिलाने से टायर जल्दी नहीं घिसता है कार्बन मिलाने से टायर अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से भी बच जाता है कार्बन मिली रबर से बना टायर करीब 1 लाख किलोमीटर तक चल सकता है