कंपनियां अक्सर दो चाभी क्यों देती है, क्या कभी सोचा है

चाभी खोने पर इंश्योरेंस क्लेम के वक्त नुकसान उठाना पड़ सकता है

जब कार या बाइक चोरी होती है तो दूसरी चाभी काम आती है

कंपनियां इंश्योरेंस क्लेम के वक्त दूसरी चाभी मांगते हैं

दूसरी चाभी ना होने पर परेशानी हो सकती है

दूसरी चाभी ना होने पर कंपनी वालों को लगता है कि ओनर लापरवाह है

ऐसे में क्लेम करने में मुश्किल आती है

आप चाबी स्ट्रीट वेंडर्स की जगह कंपनी से ही बनवाएं

चोरी से बचने के लिए एंटी-थेफ्ट डिवाइस बेहद कारगर उपाय है

इससे कार-बाइक चोरी का रिस्क कम हो जाता है