आप कभी न कभी तो बाहर घूमने गए ही होंगे

वहां ठहरने के लिए आपने होटल रूम भी बुक किया होगा

होटल्स में अलग-अलग कीमतों में हर तरह के कमरे मिल जाते हैं

आपने देखा होगा,सभी होटलों में सफेद चादर ही बिछी होती है

लेकिन कभी आपने सोचा,होटलों में चादर केवल सफेद ही क्यों होती है?

इसका मुख्य वजह यह है कि सफेद चादर काफी आसानी से साफ होता है

होटलों में सभी चादरों को एक-साथ ब्लीच से धोया जाता है

साथ ही इन्हे क्लोरीन में भी भिगोया जाता है

ऐसे में रंगीन चादरों का कलर बहुत जल्दी फेड होने लगता

वहीं सफेद रंग की चादर में ऐसी कोई परेशानी नहीं होती है