इस दुनिया में कई तरह के फल फूल है

इनमें से एक केला भी है

अमीर हो या गरीब सभी केला का सेवन करते हैं

सबसे बड़ी बात ये है कि कच्चा और पका केला दोनों का लोग जमकर इस्तेमाल करते हैं

लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर केला टेढ़ा क्यों होता है

दरअसल, शुरुआत में केला जमीन की ओर बढ़ता है और आकर सीधा होता है

केले का फल एक गुच्छे जैसे कली मैं होता है

लेकिन, negative geotropism प्रवृत्ति के कारण पेड़ सूरज की तरफ बढ़ते है

ऐसे में यही नियम केले पर भी लागू होता है

धीरे- धीरे केला उपर कि ओर बढ़ने लगता है और यह टेढ़ा हो जाता है.