चंद्रयान-3 के बाद भारतीयों में अंतरिक्ष की रुचि बढ़ रही है अंतरिक्ष में इंसानों की उम्र को लेकर एक मिथक सालों से चलते आ रहे हैं इसके मुताबिक, अंतरिक्ष में इंसान की उम्र बढ़ना बंद हो जाती है नासा ने इस बात को जानने के लिए दो एस्ट्रोनॉट भाईयों पर शोध किया इसमें एक भाई को स्पेस में भेजा गया और दूसरे को पृथ्वी पर रखा गया इस तरह स्कॉट केली ने 340 दिन अंतरिक्ष में बिताए वहीं, उनका जुड़वा भाई मार्क केली धरती पर रहा अंतरिक्ष से लौटे स्कॉट केली के जीन्स में कई तरह के बदलाव देखे गए वो अपने भाई मार्क के मुकाबले ज्यादा जवान नजर आ रहे थे हालांकि, अगले 6 महीने में स्कॉट केली के जीन्स में हुआ बदलाव सामान्य हो गया