अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स का रूटीन काफी अलग होता है

क्या आप जानते हैं कि एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस की यात्रा पर डायपर पहनना पड़ता है?

इसकी शुरूआत 1961 में हुई थी

यह किस्सा अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री एलन शेपर्ड से जुडा हुआ है

फ़्रीडम 7 मिशन में उन्होंने कंट्रोल रूम में बताया कि उन्हें पेशाब लगी है

नासा के वैज्ञानिक उन्हें सूट में पेशाब करने की अनुमति देने में झिझक रहे थे

उन्हें चिंता थी कि मूत्र के कारण उसके सूट के बॉडी मॉनिटरिंग केबल में शॉर्ट-सर्किट हो सकता है

तब से यात्रियों को डायपर पहनाने का निर्णय लिया गया

उसके बाद NASA ने डिस्पोजेबल एब्जॉर्प्शन कंटेनमेंट ट्रंक(DACT) बनाया

इनका उपयोग महिला और पुरुष दोनों अंतरिक्ष यात्री कर सकते हैं