दुनिया में हर देश के पास अपना झंडा है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के झंडे में एक बात समान है दोनों झंडों के कोने में ब्रिटेन का झंडा बना होता है ब्रिटेन के झंडे को यूनियन जैक भी कहा जाता है लेकिन इन देशों के झंडों में यूनियन जैक क्यों होता है? दरअसल, ये दोनों देश ब्रिटिश उपनिवेशों का हिस्सा थे ये अब ब्रिटिश कॉमनवेल्थ राष्ट्रों का हिस्सा हैं यूनियन जैक की उपस्थिति उस संबंध का प्रतीक है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलावा और देशों के झंडों पर भी यूनियन जैक मिलता है रिपोर्ट के मुताबिक, 20 से ज्यादा देशों के झंड़ों में यूनियन जैक है