एक बार बख्तियार खिलजी काफी बीमार पड़ा गया था उसके हकीम उसे ठीक करने में नाकाम साबित हुए खिलजी की हालत काफी खराब हो गई थी नालंदा विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग के प्रमुख ने उनका इलाज किया आचार्य राहुल श्रीभद्र के कौशल से खिलजी ठीक हो गया मगर उनका धन्यवाद करने की जगह वो क्रोधित हो गया एक भारतीय विद्वान को उसके हकीमों से ज्यादा ज्ञान था उसने देश से ज्ञान और आयुर्वेद की जड़ों को नष्ट करने का सोचा खिलजी ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय में आग लगवा दी नालंदा विश्वविद्यालय बौद्ध ज्ञान का महत्वपूर्ण केंद्र था