चमगादड़ आसमान में उड़ने वाला स्तनधारी जीव है

क्या आप जानते है वह उल्टा लटक कर क्यों सोते है, आइए जानते है

सोने के लिए ये एक गुफा या खोखले पेड़ में खुद को उल्टा लटका लेते है

यह अपने पंख को शरीर के चारों तरफ लपेट लेते हैं

इसके पीछे के पैर छोटे व अविकसित होते हैं

उल्टा लटक कर सोने की वजह से इनको उड़ने में आसानी होती हैं

वह ऊंचे स्थान पर चढ़ने के लिए अपने सामने के पंजों का इस्तेमाल करते हैं

वास्तव में इनके घुटने पीछे की ओर होते हैं

आराम के समय ये पैर की उंगलियों और पंजों बंद कर लेते है

इसके कारण उनके शरीर का वजन और गुरुत्वाकर्षण उन्हें लटकाए रखता हैं.