एल्कोहल का सेवन करने के अलग-अलग तरीके हैं

जिनमें से बीयर भी एक है

शराब के मुकाबले बीयर में एल्कोहल की मात्रा कम होती है

भले ही आप बीयर पीते हों या ना पीते हों पर

आपने बीयर की बोतल (Beer Bottle) तो जरूर देखी होगी

कभी सोचा है बीयर की बोतल हरे और भूरे रंग की ही क्यों होती है

अगर रंग ऐसा ना रखा जाए तो शायद आप इसे पी भी ना पाएं

सफेद बोतल में धूप के वजह से इसमें मौजूद एसिड खराब होने लगती है

जिस वजह से बीयर में बदबू आने लगती थी और लोग उसे पीते नहीं थे

इस समस्या का हल ढूंढते हुए बीयर के लिए इन रंग की परत चढ़ी बोतलें चुनी.