करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी की काफी पसंदीदा कपल्स में से एक हैं इनके फैंस अक्सर इनकी केमिस्ट्री की तारीफ भी करते हैं करण अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ओपन रहे हैं तेजस्वी से पहले करण फरहान अख्तर की साली अनुषा दांडेकर को डेट कर रहे थे 5 साल का ये रिलेशनशिप दिसंबर 2020 में खत्म हो गया था अनुषा ने ब्रेकअप के बाद करण पर चीटिंग का आरोप लगाया वहीं करण ने कहा कि अनुषा को ब्रेकअप के लिए भड़काया गया था शमिता शेट्टी से हुई बात में करण ने खुद को सेल्फ सेंटर्ड बताया करण ने कहा कि अगर वे दोनों आराम से बात करते तो शायद साथ होते हालांकि करण ने खुद के चलते इश्यूज को भी ब्रेकअप का रीजन बताया है