दो पहिया वाहन की  हेडलाइट गाड़ी स्टार्ट होती ऑन हो जाती है

इन्हे बंद करने का कोई स्विच भी नहीं दिया गया है

पहले के दो पहिया वाहनों में ऐसी नहीं होता था

दुपहिया वाहनों में यह बदलाव 1 अप्रैल 2017 के बाद किया गया था

बदलाव के बाद लाइट को हाई या लो बीम में बदला जा सकता है

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ये कराया है

इसे ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन (AHO) फीचर कहा जाता है

सड़क पर छोटे वाहनों की विजिबिलिटी कम रहती है

खराब मौसम या धुंध में सड़क पर छोटे वाहन बिल्कुल भी दिखाई नहीं देते हैं

बाइक की हेडलाइट हमेशा ऑन रहने से उसकी विजिबिलिटी बढ़ जाती है