बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना जरूरी होता है मगर ज्यादातर हेलमेट काले रंग के क्यों होते हैं? हेलमेट बनाने में प्लास्टिक या फाइबर ग्लास का इस्तेमाल होता हैं ये धातु काले रंग की ही होती हैं प्रोसेस के दौरान इनमें और तरह के मटेरियल मिलाए जाते हैं इस पूरे मिक्सचर का कलर या पिगमेंट ब्लैक हो जाता है पैसा बचाने के लिए इसी पिगमेंट के साथ हेलमेट को बनाया जाता है इस रंग के पीछे फैशन का भी तर्क दिया जाता है काला रंग हर तरह के कपड़ों और बाइक के कलर के साथ चल जाता है इसलिए कंपनियां काले रंग का हेलमेट ज्यादा बनाती हैं