मुंबई में मरीन ड्राइव पर काले पत्थर नजर आते हैं

कई लोगों के दिमाग में ये सवाल होगा कि इन पत्थरों का क्या काम होगा?

दरअसल, इन पत्थरों को खास वजह से वहां रखा गया है

ये पत्थर भयंकर लहरों से शहर की रक्षा करते हैं

जब समुद्र की तेज लहरें चलती हैं तो ये अन्य समस्याओं से शहर को बचाते हैं

इन्हें एक दूसरे से जोड़कर रखा गया है

ऐसा इसलिए क्योंकि हाईटाइट के समय लहर के बहाव को कम किया जा सके

इनका वजन 2 से 10 टन तक हो सकता है

ये लहरों की गति को कम करने में मदद करता है

मुंबई में अधिकतर लोग शाम के समय मरीन ड्राइव पर वक्त बिताते देखे जा सकते हैं