आंखें शरीर का अनमोल और काफी नाजुक अंग होती हैं

खराब लाइफस्टाइल के चलते समय से पहले ही आंखें कमजोर होने लगती हैं

आपने देखा भी होगा कि नेत्रहीन लोग काला चशमा ही पहनते हैं

कभी सोचा है कि आंखों से इस काले चश्में का क्या लेना देना है?

नेत्रहीन लोगों की आंखें पूरी तरह से खराब नहीं होती हैं

ज्यादातर लोगों की आंखें केवल चित्र बनाने में असमर्थ होती हैं

सूरज की रौशनी में जाने पर नेत्रहीन लोगों की आंखों को ज्यादा तकलीफ होती है

इस वजह से उन्हे असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है

ज्यादातर नेत्रहीन व्यक्तियों की आंखों के आगे ऑरेंज सा कलर छा जाता है

ऐसे में डार्क ब्लैक कलर का चश्मा सूर्य की किरणों को उनकी आंखों तक पहुंचने से रोकता है.