ब्लू व्हेल को दुनिया की सबसे बड़ी मछली माना जाता है. इसकी लंबाई 27 मीटर तक होती है. जबकि, आम व्हेल की लंबाई औसतन 18 मीटर ही होती है. मगर सवाल है कि आखिर ये इतनी लंबी क्यों होती है? व्हेल के लंबे होने की वजह भोजन और गर्मी है. व्हेल के पास उसके लिए एनर्जी कवच जैसा कुछ नहीं होता. ऐसे में ठंड से बचने के लिए आकार बड़ा होना जरूरी हो जाता है. इससे व्हेल ज्यादा मात्रा में एनर्जी छोड़ सकती हैं. जिससे उसके आस-पास का पानी ज्यादा गर्म होता है. उनका हाई मेटाबॉलिज्म रेट भी उनके बड़े आकार की वजह होता है.