सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं

21 अप्रैल को ईद के मौके पर सलमान की KKBKKJ रिलीज होने जा रही है

KKBKKJ की स्टार कास्ट पलक और सिंगर जस्सी गिल ने सलमान को लेकर एक बात का खुलासा किया है

दोनों ने बताया कि सलमान खान कितने डाउन टू अर्थ हैं

दोनों ने फिल्म के सेट से एक ऐसी घटना की चर्चा की जहां सलमान खान को फटे जूते में देखा गया था

पलक के वजह पूछने पर सलमान ने कहा यह उनके जूतों की सबसे आरामदायक जोड़ी है

सलमान ने कहा उन्हें इससे अच्छा कुछ नहीं लगता

पलक और सिंगर जस्सी गिल ने बताया कि सलमान बहुत फ्रेंडली हैं

फिलहाल सबको किसी का भाई किसी की जान को लेकर एक्साइटमेंट है

फिल्म में मौजूद कई स्टार्स की ये डेब्यू फिल्म है