भारत में लोग मूवी के बीच में Interval लेते हैं

लेकिन भारत में Interval का चलन क्यों हैं?

इसकी एक वजह है कि भारत में लंबी अवधि की फिल्में बनती हैं

इसलिए दर्शकों को ध्यान में रखकर Interval दिया जाता है

इसके पीछे एक और तर्क दिया जाता है

दरअसल, पहले की फिल्मों में रील का उपयोग होता था

इनकी मदद से फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती थी

प्रोजेक्शनिस्ट को रील बदलने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती थी

इस काम के लिए मूवी के बीच में ब्रेक लिया जाता था

Interval में होने वाली कमाई, थिएटर की कुल आय का बड़ा हिस्सा होता है