स्पेस में क्यों नहीं खा सकते ब्रेड?



स्पेस में रहना काफी चैलेंजिंग काम है क्योंकि यहां ऑक्सीजन और हवा नहीं होती है



कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें खाना तो दूर स्पेस में ले भी नहीं जाया सकता है



इनमें से एक चीज है ब्रेड, जिसे एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में नहीं खा सकते हैं



इतना ही नहीं अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा ने इसके पीछे की वजह भी बताई है



ब्रेड को स्पेस में ले जाने पर पूरे तरीके से पाबंदी है क्योंकि ये इधर-उधर तैरते हैं



जब ये इधर-उधर तैरते हैं तो इसका एस्ट्रोनॉट्स की आंखों से टकराने का खतरा रहता है



अगर ये कण एस्ट्रोनॉट्स की आंख के अंदर चले जाते हैं तो उनकी आंखे खराब हो सकती हैं



इसके अलावा एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में कूकीज भी नहीं ले जा सकते हैं



कूकीज न ले जाने के पीछे की वजह ये है कि ये स्पेस में गीले हो सकते हैं