हर इंसान चाहता है कि उसका अपना खुद का एक घर हो

घर बनाने में सीमेंट, लकड़ी, लोहा और ईंट की जरूरत पड़ती है

कभी सोचा है कि आखिर ईंट का रंग लाल ही क्यों होता है?

दरअसल, ईंट को बनाने के लिए चिकनी पीली मिट्टी का इस्तेमाल होता है

इसमें 20-30% एलुमिना, 2 से 5% लाइम, 1% मैग्नीशियम और 7% लोहा होता है

इस मिट्टी को ईंट बनाने के सांचे में डालकर ईंट की आकृति दी जाती है

इसे ऊंचे तापमान (लगभग 875 से 900 डिग्री सेल्सियस) पर भट्टी में पकाया जाता है

इतने ऊंचे तापमान पर लोहा और अन्य धातुएं रिएक्शन कर जाती हैं

लोहा और अन्य धातु मिलकर आयरन ऑक्साइड का निर्माण करते हैं

यही आयरन ऑक्साइड ईंट के लाल रंग देता है.