दुनिया भर में हर दिन दो अरब कप से ज्यादा कॉफी पी जाती है

सिर्फ ब्रिटेन में ही साढ़े नौ करोड़ कप कॉफी का इस्तेमाल होता है

यहां के लोगों का कॉफी पीने का कोई तय समय नहीं होता है

यहां के लोग सुबह से लेकर रात तक किसी भी वक्त कॉफी पीना पसंद करते हैं

कॉफी की जड़ें इथियोपिया से जुड़ी हैं

पश्चिमी देशों में वाइन और बियर का चलन भी काफी ज्यादा है

लेकिन कारोबार में बातचीत के हिसाब से उन्हें ये ठीक नहीं लगा

कारोबार की बातों में दिमाग बिल्कुल साफ होना चाहिए

कॉफी हमारे दिमाग को एक्टिव बनाए रखता है

इस वजह से अंग्रेजों को चाय से ज्यादा कॉफी पसंद आने लगी.