बिल्लियों को तो आपने देखा ही होगा,
दूध की महक सूघकर आ जाती है


यह कुत्तों की तरह ही
एक पालतू जानवर मानी जाती हैं


बिल्लियों को आपने अक्सर म्याऊं म्याऊं
करते सुना होगा लेकिन क्या आप इसका मतलब जानते है


दरअसल कई बार बिल्लियां
भूख लगने की स्थिति में म्याऊं म्याऊं करती हैं


इसके अलावा वह संचार करने के लिए
भी म्याऊं म्याऊं की आवाज निकालती हैं


इतना ही नहीं वह किसी व्यक्ति से
अभिवादन करने के लिए भी म्याऊं बोलती हैं


बिल्ली म्याऊं का इस्तेमाल
इंसानों से संचार करने के लिए भी करती है


लेकिन काफी बार बिल्ली
अपने बच्चो को तलाश करने के लिए भी म्याऊं का इस्तेमाल करती है


ऐसे में बिल्ली
'म्याऊं' ही बोलती है.