गर्मी में पंखों की जरूरत बढ़ जाती है

कभी गौर किया कि पंखे में 3 ब्लेड होते है

4 या 5 ब्लेड क्यों नहीं होते?

विज्ञान अनुसार, पंखे में जितने कम ब्लेड होंगे उतना ही तेज हवा होगी

भारत में बाकी देश की तुलना में ज्यादा गर्मी पढ़ती है

इसलिए यहां 3 ब्लेड दिए जाते है

3 ब्लेड वाले पंखों से बिजली भी कम खर्च होती है

वहीं, विदेश में पंखों में 4 ब्लेड होते हैं

यूरोपिय देशों में तापमान कम रहता है,

इसलिए ज्यादा तेज हवा की जरूरत नहीं पड़ती