भारत में कई नदियों की पूजा की जाती है

मगर मध्यप्रदेश की प्चंबल नदी इस मामले में अलग है

यह लगभग 1000 km किलोमीटर लंबी नदी है

चंबल नदी भारत की सबसे प्रदूषण मुक्त नदियों में से एक है

मगर फिर भी लोग इसमें स्नान करने से डरते हैं

माना जाता है कि चंबल के पानी को छूने से वो इंसान शापित हो जाता है

इस नदी को लेकर एक कहानी प्रचलित है

एक बार राजा रतिदेव ने हजारों जानवरों को मार कर उनका खून इस नदी में बहा दिया था

इस घटना के बाद लोग इस नदी को श्रापित मानने लगे

Abplive.com इन मान्यताओं की पुष्टि नहीं करता