भारत में एक से बढ़कर एक नदियां हैं एक नदी ऐसी भी है जिसे शापित नदी कहा जाता है यह नदी उत्तर प्रदेश के चंबल में है इस नदी के रंग और श्राप को लेकर कुछ मान्यता है एक बार राजा रंतिदेव ने बड़ी संख्या में जानवरों की बलि दी उनका सारा खून इसी नदी में बहाया गया था जिससे यह नदी दूषित और रंग लाल की हो गई थी महाभारत में इस नदी को चर्मण्यवती कहा गया है द्रौपदी ने एक बार इसे किसी कारणवश श्राप दे दिया था इसलिए यह पवित्र नदियों की सूची में नहीं आती है