भले ही लव मैरिज करने का चलन आजकल काफी ट्रेंड में हो कई बार लोग लव मैरिज करने के बाद भी खुश दिखाई नहीं देते हैं चलिए जानते हैं लव मैरिज करने वाले कपल्स अपनी शादी से खुश क्यों नहीं है ससुराल वालों का नाखुश रहना भी लड़ाई की बड़ी वजह है शादी के बाद पार्टनर में बदलाव दिखना लव मैरिज में नाखुश का कारण उनका कल्चर बदलना भी है पार्टनर से अपनी प्रॉब्लम ना शेयर करना शादी के बाद दूसरे लोगों में ज्यादा रुचि दिखाना लव मैरिज में पार्टनर को एक-दूसरे को टोकना पसंद नहीं आता इसीलिए ज्यादातर लव मैरिज से लोग नाखुश नजर आते हैं