मगरमच्छ अपने शिकार को निगलता है

हालांकि, मगरमच्छ के मुंह में दांत होते हैं

फिर भी मगरमच्छ अपने शिकार को चबाकर नहीं खाता है

मगरमच्छ के दांत मुंह में किनारों पर होते हैं

इसलिए ये अपने भोजन को चबा नहीं पाता है

मगरमच्‍छ के मुंह में दांत कुछ इस तरह से होते है

जिससे वो सिर्फ शिकार को दबोच सकता है

मगरमच्छ की जीभ एक झिल्ली से उसके मुंह की छत से जुड़ी होती है

वह अपनी जीभ को बाहर नहीं निकाल सकता है और न ही हिला सकता है

इससे वह अपना भोजन चबाने में असमर्थ हो जाता है