हमने कई बार कहावत सुनी है कि मगरमच्छ के आंसू बहाना

आखिर घड़ियाल और मगरमच्छ के आंसू में ऐसे कैसे होते हैं?

इनका नाम झूठे आंसू बहाने के लिए क्यों लिया जाता है?

जानवरों के आंसुओं में एक जैसे केमिकल पाए जाते हैं

इनमें मिनरल्स और प्रोटीन पाए जाते हैं

वैज्ञानिकों के अनुसार, मगरमच्छ वाकई खाते हुए भी आंखों से आंसू बहाते हैं

ये किसी भावना की वजह से नहीं होता हैं

खाना खाते समय घड़ियाल और मगरमच्छ दोनों ही आंसू बहाते हैं

घड़ियाल और मगरमच्छ की भी भावनाएं होती हैं

दुखी होने पर भी घड़ियाल और मगरमच्छ भी आंसू बहाते हैं