किसी के आंसुओं को झूठे आंसू बताने के लिए घड़ियाली आंसू कहावत का इस्तेमाल होता है.

Image Source: Pixabay

क्या घड़ियाल या मगरमच्छ के आंसू हमारे आंसुओं से अलग होते है?

Image Source: Pixabay

किस वजह से इनके आंसुओं का कहावत में इस्तेमाल होता है?

Image Source: Pixabay

वैज्ञानिकों ने इंसान से लेकर जानवरों तक के आंसुओं पर रिसर्च की.

Image Source: Pexels

उन्हें पता चला कि सभी के आंसुओं में एक जैसे केमिकल पाए जाते हैं.

Image Source: Pixabay

ये आंसू टियर डक्ट से बाहर निकलते हैं. 

Image Source: Pixabay

आंसुओं में मिनरल्स और प्रोटीन पाए जाते हैं.

Image Source: Pexels

रिसर्च में पाया गया कि खाना खाने पर टियर ग्लैंड में खिंचाव होता है, इसलिए आंसू निकलते हैं.

Image Source: Pixabay

वैज्ञानिकों ने देखा कि बिना भावना के भी घड़ियाल आंसू बहा सकता है.

Image Source: Pexels

घड़ियाल और मगरमच्छ दोनों ही बिना भावना के आंसू बहा सकता है.

Thanks for Reading. UP NEXT

वकील लाल भूरे नहीं सिर्फ काला कोट ही क्यों पहनते हैं?

View next story