अक्सर आंसुओं को झूठे बताने के लिए घड़ियाली आंसू की कहावत दी जाती है

ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी कि मगरमच्छ के आंसू बहाना

वैज्ञानिकों ने इंसान से लेकर जानवरों तक के आंसुओं पर रिसर्च की

एक खास ग्लैंड की वजह से आंसू निकलते हैं

इनमें मिनरल्स और प्रोटीन पाए जाते हैं

Kent A Vliet ने अमेरिकन घड़ियालों पर एक रिसर्च की

उन्होंने अमेरिकन घड़ियालों को पानी से दूर सूखी जगह पर खाना दिया

तो उनकी आंखों से खाते समय आंसू निकलने लगे

मगरमच्छ ये आंसू किसी भावना की वजह से नहीं निकालते हैं

इसलिए मगरमच्छ के आंसू को झूठा कहा जाता है