दारा शिकोह और औरंगजेब दोनों भाई थे

दारा शिकोह का जन्म 20 मार्च 1615 को हुआ था

तो वहीं औरंगजेब का जन्म 3 नवंबर 1618 को हुआ था

औरंगजेब का असली नाम मुहिउद्दीन मोहम्मद था

जिसे आमतौर पर औरंगजेब या आलमगीर के नाम से जाना जाता है

शाहजहां हमेशा चाहते थे कि दारा शिकोह ही उनके बाद गद्दी संभाले

मुगल बादशाह शाहजहां के बीमार पड़ने के बाद मुगल सल्तनत में तख्त की जंग छिड़ गई

इस तख्त के लिए दारा को सबसे बड़ी चुनौती मिली छोटे भाई औरंगजेब से

दारा शिकोह और उसके दो छोटे भाईयों औरंगजेब और मुराद बख्श के बीच जंग हुई

ये जंग आगरा से 13 किलोमीटर दूर समुगढ़ की जंग हुई

इस युद्ध में दारा शिकोह की हार हुई थी