ब्राजील के फेमस फुटबॉलर नेमार अपने खेल के अलावा भी कई वजहों से सुर्खियां बटोरते रहते हैं

नेमार इस बार ब्रेकअप की वजह से सुर्खियों में हैं

उनका हाल ही में ब्रेकअप हो गया है

नेमार काफी लंबे वक्त से मॉडल ब्रूना बियानकार्डी को डेट कर रहे थे

और हाल ही में दोनों पेरेंट भी बने थे

खबरों में मुताबिक अब ब्रूना बियानकार्डी नेमार से अलग हो गई हैं

आपको बता दें कि मॉडल एलाइन फरियास ने नेमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं

उनका आरोप है कि नेमार ने उनसे इंस्टाग्राम पर अश्लील तस्वीरों की डिमांड की थी

नेमार ने इस बात पर कहा कि ये काफी पुरानी बात है, लेकिन इस बात से उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया है

शायद इसीलिए मॉडल ब्रूना बियानकार्डी ने नेमार से अलग होने का फैसला किया है