आगरा में स्थित ताजमहल पूरी दुनिया में फेमस है

यहां देश विदेश से हजारों संख्या में लोग ताज महल को देखने आते हैं

ताज महल का निर्माण शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में कराया था

शाहजहां एक काला ताजमहल भी बनाना चाहता था

लेकिन शाहजहां के बेटे ने इस काले ताजमहल को बनने से रोक दिया था

शाहजहां की वसीयत की मुताबिक काले संगमरमर पत्थर का एक मकरा बनना था

इस मकबरे के बारे में कहा जाता है कि ये यमुना नदी के दूसरी तरफ बनाए जाना था

शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज से भी ये महल बनाने के लिए कहा था

ये मकबरा शाहजहां अपने लिए ही बनाने चाहते हैं

औरंगजेब ने अपने पिता का ये मकबरा बनने से रोक दिया था