TMKOC से पांच साल से क्यों दूर हैं दिशा वकानी?

दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से सबका दिल जीत लिया था

इस शो में दिशा ने दयाबेन का किरदार निभाया था

दिशा ने प्रेग्नेंसी के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दूरी बना ली थी

दिशा बेटी की देखभाल में व्यस्त हैं इसलिए उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया

पांच साल से शो में लौटीं दिशा वकानी

एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों में दिशा ने बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया था

दिशा ने एक्टिंग इंडस्ट्री में एक दशक तक स्ट्रगल किया है

देवदास और जोधा अकबर फिल्म में भी सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुकी हैं दिशा

जेठालाल की पत्नी बनने के बाद चमकी किस्मत

शो में वापसी के लिए दिशा के पति ने रखी हैं तीन शर्तें

दिशा 1.50 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस मांग रही हैं