क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि एस्ट्रोनॉट के सूट केवल सफेद या ऑरेंज ही क्यों होते है?

Image Source: Getty Images

ऑरेंज स्पेस सूट को एडवांस क्रू एस्केप सूट (ACES) भी कहते हैं.

Image Source: Getty Images

ऑरेंज सूट स्पेस शटल की टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय पहने जाते है.

Image Source: Getty Images

टेक-ऑफ या लैंडिंग में दुर्घटना होने पर ऑरेंज कलर से एस्ट्रोनॉट्स को आसानी से ढूंढा जा सकता है.

Image Source: Getty Images

यह रंग दूसरे रंगों से ज्‍यादा विजिबल होता है.

Image Source: Getty Images

व्हाइट स्पेस सूट को एक्स्ट्रा विहाइकुलर एक्टिविटी सूट (EVAS)हैं.

Image Source: Getty Images

सफेद रंग वाला सूट स्पेस के लिए होता है.

Image Source: Getty Images

ऐसा इसलिए क्योंकि अंतरिक्ष के काले वातावरण में सफेद रंग आसानी से दिखाई दे जाता है.

Image Source: Getty Images

इसके अलावा, व्हाइट रंग सूरज की तेज रोशनी को रिफ्लेक्ट भी करता है.

Image Source: Getty Images

ये सूट शरीर के पसीने को रीसाइकल कर एस्ट्रोनॉट्स को हर परिस्थिति में कूल रखता हैं.