पक्षी गहरी नींद में भी पेड़ से नहीं गिरते हैं ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि उनमें यह खूबी है जब भी वे सोने के लिए डाल पर बैठते हैं तो उनका पैर पूरी तरह टाइट हो जाता है और उनके तलवे पेड़ को जकड़ लेते हैं अब जब तक वह पक्षी खड़ा नहीं होता है उसके तलवे पेड़ से अलग नहीं होते है इस वजह से पक्षी सोते वक्त भी अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं पक्षी जब भी सोते हैं तो अपनी एक आंख खोलकर सोते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि सोते वक्त भी उनके दिमाग का एक हिस्सा एक्टिव रहता है अगर उनकी दांयी आंख खुली होती है तो उनका बांया दिमाग एक्टिव रहता है