क्या आपको पता है कि पक्षी इंसानों के विपरीत एक आंख खोलकर सोते हैं?

Image Source: Pixabay

ऐसा इसलिए क्योंकि सोते वक्त भी उनके दिमाग का एक हिस्सा एक्टिव रहता है.

Image Source: Pixabay

उनकी दाई आंख खुली होने का मतलब है कि उनका बायां दिमाग एक्टिव है.

Image Source: Pixabay

आमतौर पर पक्षी खतरा महसूस होने पर ही ऐसे सोते हैं.

Image Source: Pixabay

कुछ पक्षी जैसे उल्लू की तीन-तीन पलक होती हैं. एक पलक झपकने के लिए. 

Image Source: Pixabay

दूसरा पलक आंखों की सफाई और तीसरा पलक सोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: Pixabay

इसलिए बाहरी पलक गिराए बिना ही उल्लू झपकी ले लेते हैं.

Image Source: Pixabay

इसमें वो नींद के दौरान समय-समय पर आंख खोलते है.

Image Source: Pixabay

कुछ पक्षी में 'पीकिंग' नामक रणनीति विकसित की है.

Image Source: Pexels

पक्षी ऐसे सोते हैं कि वो गहरी नींद में भी पेड़ से नहीं गिरते.