क्या आपको पता है कि पक्षी इंसानों के विपरीत एक आंख खोलकर सोते हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि सोते वक्त भी उनके दिमाग का एक हिस्सा एक्टिव रहता है. उनकी दाई आंख खुली होने का मतलब है कि उनका बायां दिमाग एक्टिव है. आमतौर पर पक्षी खतरा महसूस होने पर ही ऐसे सोते हैं. कुछ पक्षी जैसे उल्लू की तीन-तीन पलक होती हैं. एक पलक झपकने के लिए. दूसरा पलक आंखों की सफाई और तीसरा पलक सोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए बाहरी पलक गिराए बिना ही उल्लू झपकी ले लेते हैं. इसमें वो नींद के दौरान समय-समय पर आंख खोलते है. कुछ पक्षी में 'पीकिंग' नामक रणनीति विकसित की है. पक्षी ऐसे सोते हैं कि वो गहरी नींद में भी पेड़ से नहीं गिरते.