दुनिया की हर भाषा में मिथक मौजूद है

एक मिथक सांड को लेकर भी है

आपने सुना होगा कि सांड़ लाल रंग को देखकर भाग जाता है

क्या ये बात सच है, बहुत से लोग कहेंगे कि ये सच है

आज हम आपको इसकी हकीकत बताते हैं

कई देशों में सांड़ को लेकर खेल भी होते हैं

इन खेलों में सांड़ को काबू करने के लिए लाल रंग का इस्तेमाल करते हैं

लेकिन लाल रंग से साड़ का भगना महज एक मिथक है

क्योंकि सांड़ अन्य मवेशियों की तरह कलर ब्लांड होते हैं

वे किसी भी रंग को देख नहीं सकते हैं