ऊंचाई से हर वस्तु उसी अवस्था में गिरती है जिसमें पहले होती है लेकिन बिल्ली किसी भी अवस्था में हो नीचे पैरों के बल ही गिरती है वैज्ञानिकों ने इस तरह की कई घटनाएं देखी हैं 32 वीं मंजिल से बिल्ली गिरती हैं तो पैरों के बल से बच जाती हैं विज्ञान के नजरिए से देखा जाए ऐसा संभव ही नही है वैज्ञानिकों ने बिल्ली के गिरने पर कई शोध किए हैं बिल्ली ऐसा कोणीय आवेग का संरक्षण की वजह से करती है बिल्ली तुरंत ही अपनी पीठ को ऊपर और पैरों को नीचे कर लेती है ऐसे में उसके कोणीय आवेग में बदलाव शून्य हो जाता है बिल्ली छलांग लगाते समय अपने पैरों को सिकुड़ लेती है