क्या आपने सोचा है कि मरने के बाद शव पानी में तैरता कैसे है?

Image Source: Getty Images

जबकि तैराकी न आने पर एक आम इंसान पानी में डूबने लगता है.

Image Source: Getty Images

फॉरेंसिक साइंस और उसके विशेषज्ञों ने इस सवाल का जवाब दिया है.

Image Source: Getty Images

कोई भी पदार्थ तभी पानी पर तब तैरता है जब उसका घनत्व पानी से कम होगा.

Image Source: Getty Images

इसी सिद्धांत पर लाश पानी के बाहर खुद-ब-खुद आकर तैरने लगती है.

Image Source: Getty Images

मौत होने पर लाश के अंदर विभिन्न प्रकार की गैस बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.

Image Source: Getty Images

पानी में शव पहुंचने पर उसके अंदर गैसों के बनने की गति बढ़ने-घटने लगती है.

Image Source: Getty Images

शव के पानी के अंदर रहने और बाहर आकर तैरने की क्षमता को ही बायोनसी कहते हैं.

Image Source: Getty Images

इंसान की मौत के कुछ घंटे बाद तक लाश का घनत्व ज्यादा रहता है.

Image Source: Getty Images

इसीलिए शव पानी में फेंकने के तुरंत बाद कुछ घंटे तक डूबा ही रहता है.