क्या आपने सोचा है कि मरने के बाद शव पानी में तैरता कैसे है? जबकि तैराकी न आने पर एक आम इंसान पानी में डूबने लगता है. फॉरेंसिक साइंस और उसके विशेषज्ञों ने इस सवाल का जवाब दिया है. कोई भी पदार्थ तभी पानी पर तब तैरता है जब उसका घनत्व पानी से कम होगा. इसी सिद्धांत पर लाश पानी के बाहर खुद-ब-खुद आकर तैरने लगती है. मौत होने पर लाश के अंदर विभिन्न प्रकार की गैस बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. पानी में शव पहुंचने पर उसके अंदर गैसों के बनने की गति बढ़ने-घटने लगती है. शव के पानी के अंदर रहने और बाहर आकर तैरने की क्षमता को ही बायोनसी कहते हैं. इंसान की मौत के कुछ घंटे बाद तक लाश का घनत्व ज्यादा रहता है. इसीलिए शव पानी में फेंकने के तुरंत बाद कुछ घंटे तक डूबा ही रहता है.