अक्सर सर्दियों के मौसम में कुत्ते रात को ज्यादा भौंकते हैं

आपके मन में भी इस प्रकार के सवाल आते होंगे

कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा इसलिए करते हैं उन्हें आत्माएं दिखती है

आज हम आपको इसका कारण बताते हैं

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सर्दियों में कुत्तों को सर्दी लगती है

इसलिए कुत्ते सर्दीयों में ज्यादा रोते हैं

एक तर्क यह भी है कि कुत्ते दूसरे कुत्तों तक संदेश पहुंचा रहे होते हैं

अगर किसी कुत्ते को चोट लगी हुई है तो सर्दी में उसे दर्द ज्यादा होता है

एक कारण यह भी कुत्ते के रोने का बताया जाता है

भूख भी कुत्ते के रोने की वजह हो सकती है